Tuesday, September 22, 2009

एस.एस.पी. खाद पर केन्द्र द्वारा रियायती योजना समाप्त

भारत सरकार द्वारा सिगिंल सुपरफास्फेट (एस.एस.पी.) के लिये लागू रियायती योजना को आगामी एक अक्टूबर से आगे नहीं बढ़ाए जाने के कारण उसके मूल्य में वृद्धि होगी। इस रसायनिक खाद पर  खुला बाजार मूल्य लागू होने से इसकी मूल्य वृद्धि का भार आगामी रबी फसल से ही सीधे किसानों पर होगा। इससे इसकी उपलब्धता भी बाजार के अनुसार हो जायेगी।

यह जानकारी आज यहां मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की अध्यक्षता में रबी फसलों की तैयारी की समीक्षा में दी गई। इस संबंध में भारत सरकार के रसायन एवं खाद मंत्रालय ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों एवं कृषि विभागों को पत्र भेजा है।

बैठक में बताया गया कि भारत सरकार ने वर्तमान सितम्बर माह तक के लिये एस.एस.पी. खाद पर रियायती योजना को बढ़ाया था। अब एस.एस.पी. खाद के निर्माताओं तथा इसके उत्पादन के लिये राक फास्फेट आयात करने पर अलग-अलग नियमों की घोषणा की गई है।

इस नयी व्यवस्था से किसानों को होने वाली परेशानी के संबंध में मुख्यमंत्री श्री चौहान केन्द्र सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिये पत्र लिखेंगे।

--
By :  News Team

No comments: